हर घर नल-जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षकों की 3 दिवसीय कार्यशाला

प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल हर व्यक्ति को मिले इस उद्देश्य से ग्राम पंचायत (ग्रामीण जलप्रदाय योजना क्रियान्वयन एवं प्रबंधन ) नियम 2020 बनाये गए है। ग्राम में पेयजल की आपूर्ति नियमित रूप से बनी रहे यह प्रयास समितियों द्वारा किया जाना है। जिसमे ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित ग्राम संगठन/ स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा किया जाना है।

योजना की क्रियान्वयन हेतु –
नल-जल योजनान्तर्गत स्व सहायता समूह के सदस्यों का प्रशिक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनाँक 03 फरवरी से 05 फरवरी 2022 (3 दिवसीय) प्रशिक्षण का आयोजन “क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केंद्र भोपाल” में किया जा रहा है।
प्रशिक्षण का शुभारंभ – क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र, भोपाल के डायरेक्टर श्रीमती प्रीति गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ नल जल योजना को हर गाँव घर घर नल एवं पेयजल एवं स्वच्छता पर एवं योजना के संचालन एवं सफल किर्यान्वयन पर दिशा निर्देश दिए गए।

यह प्रशिक्षण 5 जिलो (रायसेन, भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़) जनपद पंचायत के एमआरपी (मास्टर रिसोर्स पर्सन) चयनित 50 प्रशिक्षको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण श्रीमती मंजू शर्मा एवं विवेक दीक्षित द्वारा दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण मुख्य का उद्देश्य
मध्य्प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत नियम 2020 के नियम 10 के उप नियम (20) के अनुसार ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति द्वारा पेयजल प्रदाय योजनाओं का प्रबंधन संचालन एवं संधारण किया जाना है!

इसके लिए प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल एवं आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित ग्राम संघटन एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों के माद्यम से ग्रामो में संचालित पेयजल योजनाओं का प्रबंधन के बतौर “बिल संग्रहक” को जल प्रभार की वसूली, परीक्षण, स्वछता, जल संरक्षण आदि का कार्य सौपा जाना है।

प्रमाण पत्र वितरण

प्रशिक्षण के मुख्य विषयों-

# योजना प्रबंधन में बाहय श्रोतो की भागीदारी।
# योजना संचालन हेतु अनुबंध
# ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा माइनर मरम्मत कार्य।
# स्थायी जल स्रोत एवं स्वच्छता का महत्व
# ग्रामो में पेयजल की उपलब्धता एवं मांग
# वर्षा जल संचयन के विभिन्न तरीको का उपयोग करके भूजल श्रोतो को मजबूत करना।
# जल जीवन मिशन हर घर जल
# मुख्यमंत्री नल जल योजना
# जल आपूर्ति योजना का संचालन ओर रखरखाव
# ग्रम्मीण जल प्रभंधन में ग्रामीणों की भूमिका
# जल गुणवत्ता प्रबंधन की अनिवार्यता (WQM)
# नल जल योजना में स्वंय सहायता समूह द्वारा प्रबंधन एवं संचालन
# स्वयं सहायता समूहों द्वारा जलकर (जल प्रभार) की वसूली
# योजना संबंधित आवश्यक दस्तावेजो का संधारण
# जल सप्लाई की व्यवस्था

प्रशिक्षण के उपरांत पर ग्रामीण नल जल योजना क्रियान्वयन एवं प्रवंधन पर आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित ग्राम संघटन एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे।

सभी मास्टर रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र वितरित कर प्रशिक्षण का समापन हुआ।

अजय मालवीय (रिपोर्टर)

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!