मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजय अग्रवाल ने बताया की माननीय आयुक्त महोदय भोपाल संभाग भोपाल की प्रेरणा से प्रत्येक ग्राम पंचायत के हर ग्राम में एक ऐसा चौपाल बनाया जाना है जिस पर वृक्षों की घनी छाया हो ताकि रमणीक प्राकृतिक वातावरण में कोई भी सामाजिक धार्मिक सामूहिक कार्यक्रम किए जा सकें और इसके लिए टेंट शामियाने की आवश्यकता ना पड़े.
अधिकतर ग्रामों में स्थल का चयन हो गया है और आज 20 जून 2021 को एक साथ वृक्षारोपण किया जा रहा है ताकि यह पर्यावरण के सुधार का कार्यक्रम अधिक से अधिक जिलो तक पहुंचे और लोग इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं.
इस कार्यक्रम के तहत पीपल बरगद देशी आम नीम सतपर्णी अर्जुन आदि घनी छाया देने वाले पौधे लगाए जा रहे हैं. यह पौधे बड़ी साइज के लगाए जा रहे हैं ताकि वे शीघ्र वृक्ष का आकार ले सकें. इनके लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था भी की जा रही है. वृक्षारोपण के लिए मिट्टी में गोबर की खाद नीम की पत्तियां निबोली आदि मिलाई जा रही हैं ताकि पौधों की जड़ों में दीमक और कीट का असर ना हो और पौधों को नुकसान न पहुंचे. पौधों की सतत सिंचाई के लिए पौधों के साथ एक मटका भी रखा जाना है जिससे पौधों को बूंद बूंद पानी निरंतर मिलता रहेगा और नमी लगातार बनी रहेगी जिससे पौधों की बढ़वार तेज होगी और घड़ों को चार-पांच दिन में केवल एक बार भरना पड़ेगा.
इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए हमारे क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, जिले के कलेक्टर श्री उमाकांत भार्गव जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी सी शर्मा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजय अग्रवाल द्वारा सभी से अपील की गई है कि इसे शासकीय कार्यक्रम न मानकर अपने ग्राम के लिए एक सौगात समझें और पौधों की सभी मिलकर देखरेख करें ताकि वे तेजी से बढ़ सकें और एक सुंदर रमणीक वातावरण का एक वृक्षाच्छादित चौपाल सभी ग्रामों में शीघ्र स्वरूप ले सके.
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में कल से प्रारंभ हो रहे कोविड टीकाकरण महाभियान पर भी चर्चा की जाएगी ताकि ग्राम का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से शेष ना रहे और ग्राम के सभी लोग पूर्णतया सुरक्षित हो सकें और उनके परिवार के बच्चे जिनका अभी टीकाकरण नहीं हो रहा है वे भी पूर्णतया सुरक्षित हो सकें.
साथ ही कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है सभी लोग अपने घरों में रहकर योग करें और निरोग रहे इसकी जानकारी भी दी जाएगी.
मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए गए अंकुर अभियान के तहत “हर घर एक पौधा” लगाए जाने के लिए भी सभी ग्राम वासियों से चर्चा की जाएगी और पूरा प्रयास किया जाएगा कि जिनके घर पौधे लगाने के लिए जगह की उपलब्धता है या जिनके घर के पास शासकीय सामुदायिक भूमि है वहां वे स्थल की उपलब्धता अनुसार एक दो या अधिक पौधे 1 जुलाई को एक साथ अभियान स्वरूप लगाएं और उनको बड़ा करने की पूरी जिम्मेदारी स्वयं लें जिससे ग्राम का वातावरण स्वस्थ सुखद प्रदूषण मुक्त व रमणीक बने.