6 से 8 सप्ताह में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर : एम्स निदेशक की चेतावनी

भारत ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है। नए केस के साथ मृतकों की संख्या में गिरवाट दर्ज हो रही है। टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है। इस बीच एक परेशानी करने वाली खबर सामने आई है। एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि देश में 6 से 8 सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इसलिए बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करना जरूरी है।

डॉ. गुलेरिया ने कहा कि अनलॉक शुरू होते ही कोविड से बचाव के अनुकूल व्यवहार में कमी देखी जा रही है। लोगों ने पहली व दूसरी लहर से सबक नहीं लिया। एक बार फिर पहले की तरह लोगों की भीड़ होने लगी है। इसलिए तीसरी लहर आना स्वभाविक है। उन्होंने कहा, ‘सामान्य तौर पर नई लहर तीन महीने के अंतराल पर आती है।’ अब यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि लोग बचाव के नियमों का कितना पालन करते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किस तरह के कदम उठाए जाते हैं।

एम्स निदेशक ने कहा कि देश की बड़ी आबादी को जल्द वैक्सीन लगाना सबसे बड़ी चुनौती है। जब तक टीका नहीं लग जाता तब तक संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहेगा। वायरस में बार-बार म्युटेशन भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने का पूरे देश में लॉकडाउ लगाना विकल्प नहीं है। इससे आर्थिक गतिविधियां काफी प्रभावित होती है।


Source ¦¦agency

Leave a Reply

Phone icon
Call Now!
<< Click here >>
WhatsApp icon
Send News
error: Content is protected !!